Shiv Puran Katha https://www.merashivpuran.com My WordPress Blog Thu, 30 Nov 2023 06:45:54 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.3 https://www.merashivpuran.com/wp-content/uploads/2023/11/cropped-favicon-32x32.jpg Shiv Puran Katha https://www.merashivpuran.com 32 32 226470877 Shiv Puran Katha – शिवलिंग पर क्यों चढ़ाते हैं बेलपत्र? जानें इसके पीछे की कथा https://www.merashivpuran.com/shiv-puran-katha-1/ https://www.merashivpuran.com/shiv-puran-katha-1/#comments Tue, 28 Nov 2023 08:01:33 +0000 http://www.merashivpuran.com/?p=7 Shiv Puran Katha – शिवलिंग पर क्यों चढ़ाते हैं बेलपत्र? जानें इसके पीछे की कथा Read More »

]]>

बेलपत्र का धार्मिक महत्व

बेलपत्र में तीन पत्तियां एक साथ जुड़ी होती हैं.
बेलपत्र की इन तीन पत्तियों को महादेव की तीन आंखें या उनके शस्त्र त्रिशूल का भी प्रतीक माना जाता है.Shiv Puran Katha
Shiv Puran Katha

भक्ति और श्रद्धा की कथा: बेलपत्र और शिवलिंग Shiv Puran Katha

Shiv Puran Katha - Samudra Manthan
जब समुद्र मंथन के बाद विष निकला तो भगवान शिव ने पूरी सृष्टि को बचाने के लिए ही इस विष को अपने कंठ में धारण कर लिया. विष के प्रभाव से उनका कंठ नीला हो गया और उनका पूरा शरीर अत्यधिक गरम हो गया जिसकी वजह से आसपास का वातावरण भी जलने लगा. चूंकि बेलपत्र विष के प्रभाव को कम करता है इसलिए सभी देवी देवताओं ने बेलपत्र शिवजी को खिलाना शुरू कर दिया. बेलपत्र के साथ साथ शिव को शीतल रखने के लिए उन पर जल भी अर्पित किया गया. बेलपत्र और जल के प्रभाव से भोलेनाथ के शरीर में उत्पन्न गर्मी शांत होने लगी. तभी से शिवजी पर जल और बेलपत्र चढ़ाने की प्रथा चल पड़ी…Shiv Puran Katha

शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

  • शिवलिंग पर हमेशा तीन पत्तियों वाला ही बेलपत्र चढ़ाएं.
  • बेलपत्र को भगवान शिव को अर्पित करने से पहले अच्छे से धोकर ही इस्तेमाल करें.
  • जब भी भोलेशंकर को बेलपत्र चढ़ाएं तो इस बात का ध्यान रखें कि बेलपत्र चढ़ाने के बाद जल जरूर अर्पण करें.Shiv Puran Katha
  • बेलपत्र चढ़ाते समय ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का जाप भी करें.

अपने व्हाट्सअप पर पाइये डेली शिव ज्ञान
भेजिए "हर हर महादेव" - "7350002024"

]]>
https://www.merashivpuran.com/shiv-puran-katha-1/feed/ 3 7